उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

समस्त अधूरे लम्बित कार्य 31 मार्च से पहले पूर्ण किया जाए : जिलाधिकारी

घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करते हुए  दर्ज होगी एफआई आर,

 लखनऊ। व्यापार बन्धु समिति की आहूत बैठक में व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा यह प्रकरण उठाया गया था कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों से कई बाजारों में सडकों को लम्बे समय से खोदकर छोड दिया गया है जैसे लाटूश रोड, हीवेट रोड आदि। यह शहर की व्यस्ततम बाजारें हैं इससे व्यापारियों एवं आम नागरिकों को काफी दिक्कतें होती हैं।

जिसके क्रम में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा नगर निगम, जल निगम, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी के अधीन कार्य करने वाले ठेकेदारों के साथ एक बैठक आहूत की गयी । बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा शहर की व्यस्त सड़कों पर अधूरे पडे कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गयी है। बैठक में जि़लाधिकारी द्वारा शहर के मुख्य सड़कों पर स्मार्ट सिटी के तहत लम्बित अधूरे कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि समस्त अधूरे लम्बित कार्य 31 मार्च से पहले पूर्ण किया जाए। सम्बन्धित ठेकेदारों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि अधूरे कार्यों को पूर्ण करने हेतु चाहे 20 टीमें लगाकर 24 घण्टे कार्य करना पडे किन्तु अधूरे कार्यों को हर हाल में 31 मार्च से पहले पूर्ण किया जाए।

जि़लाधिकारी द्वारा जो ठेकेदार लापरवाही कर रहे है उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करने हेतु नगर निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया। नागरिकों को हो रही असुविधाओं की तरफ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों की लापरवाही पर उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की बात कही गयी। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों में समन्व्य स्थापित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा पीडब्लूडी, बिजली विभाग, जल निगम व नगर निगम आदि की एक कोआरडिनेट कमेटी का गठन किए जाने के निर्देश दिए जिसमें प्लानिंग के तहत कार्य किए जाने पर बल दिया। जिससे बार-बार रास्तों की खुदाई न किए जाए।

पढ़े :  मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने किया मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण

सभी विभाग मिलकर उस रोड पर होने वाले कार्य एक साथ करें। जिससे वह रोड जल्दी जल्दी खराब न हो। उक्त बैठक में नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ महामंत्री सुरेश छाबलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश गौतम एवं समस्त व्यापारीगण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जलकल विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button