
कोरोना काल के बाद ऑनलाइन शॉपिंग का प्रचलन काफी बढ़ गया है. यहाँ तक कि लोग घरेलू जरूरत की हर चीज ऑनलाइन मिलने लगी है. फिर भले ही सब्जी या रसोई का अन्य सामान हो या फ़ूड डिलीवरी ही क्यों न हो.
इसी के साथ एक बड़ा मार्केट ऐसे लोगों का भी है, जो दवा भी आनलाइन मंगा लेते है. इसके चलते दवा की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली कई कंपनीज भी सामने आ गयी है. हालांकि अब रिपोर्ट आ रही है कि जल्द ही ऑनलाइन दवा मंगाने के धंधे पर लगाम लगायी जा सकती है.
इस बारे में मीडिया रिपोर्ट पर भरोसा करे तो सरकार जल्द देश में ऑनलाइन दवाइयां बेच रहीं ई-फार्मेसी ऐप्स पर पूरी तरह से रोक लगा सकने की योजना बना रही है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत सरकार के मंत्रियो के समूह ने स्वास्थ्य मंत्रालय को भारत में ई-फार्मेसी ऐप्स बंद करने की सलाह दी है. वही दवाओं की डोर-स्टेप डिलीवरी करने वाली ई-फार्मा कंपनीज को बंद करने पर विचार के बारे में मंत्रियो के समूह ने दो वजह बताईं हैं.
पढ़ें : अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान हुईं घायल, फोटो शेयर कर दी जानकारी
इसमें पहली वजह ई-फार्मेसी ऐप्स व वेबसाइट्स पर कई ऐसी दवाएं बिना डॉक्टर के Prescription के बेचीं जा रही हैं जिन्हें कानूनन बिना डॉक्टर के Prescription के नहीं बेचा जा सकता है.
ये दवाए मेडिकल भाषा में Schedule H, Schedule X और Schedule H1 ड्रग कही जाती है. एक अन्य कारण ये भी बताया जा रहा है कि इन ई-फार्मेसी ऐप्स के पास मरीजों का पर्सनल हेल्थ डेटा भी स्टोर हो जाता है.