यूथ-20 शिखर सम्मेलन में देश के चयनित युवा करेंगे चर्चा
वाद-विवाद, भाषण, आलेखन, पेंटिंग,वाकाथन जैसी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

लखनऊ। G-20 कार्यक्रम के तहत खेल मंत्रालय द्वारा Y20 का आयोजन किया जा रहा है। यूथ-20 के अन्तर्गत भारत का मुख्य उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक साथ लाना और बेहतर कल के लिए विचारों पर चर्चा करना और काम के लिए एक एजेंडा तैयार करना है।
भारत की अध्यक्षता के दौरान Y20 द्वारा की जाने वाली गतिविधियां वैश्विक युवा नेतृत्व और साझेदारी पर केंद्रित होंगी। यूथ-20 जी-20 का आधिकारिक युवा जुड़ाव समूह है। यह एक मंच प्रदान करता है जो युवाओं को G20 प्राथमिकताओं पर अपनी दृष्टि और विचार व्यक्त करने की अनुमति देता है।
पढ़ें : योगी सरकार की प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बड़ी पहल, पढ़ें रिपोर्ट
यूथ-20 शिखर सम्मेलन के माध्यम से देशभर के विभिन्न महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में चयनित युवाओं के द्वारा युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा दिए गये विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसमे जिला युवा अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवंजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल हैं।