दो बजे तक स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही
आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और भारत राष्ट्र समिति के के. केशव राव ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर नियम 267 के अंतर्गत नोटिस दिया है।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में विदेशों में भारतीय लोकतंत्र को अपमानित करने तथा हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष का हंगामा मंगलवार को भी जारी रहा और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी इसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका।
सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन को सूचित किया कि कांग्रेस के प्रमोद तिवारी, नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, केसी वेणुगोपाल, ऐमी याग्निक और नीरज डांगी ने अडानी समूह की कंपनियों में अनियमितता को लेकर नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और भारत राष्ट्र समिति के के. केशव राव ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर नियम 267 के अंतर्गत नोटिस दिया है। द्रविड़ मुनेत्र कषगम के पी. विल्सन ने तमिलनाडु में बांध के मुद्दे पर नोटिस दिया है। सभापति ने कहा कि प्रावधानों के अनुरूप नहीं होने के कारण ये सभी नोटिस अस्वीकार किए जाते हैं। इस पर विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
पढ़े : मंगलवार को भी लोकसभा में नहीं चला प्रश्नकाल व शून्यकाल
इस बीच सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विदेशों में विपक्ष के वरिष्ठ नेता भारतीय लोकतंत्र और संस्थाओं का अपमान कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें सदन और देश से माफी मांगने चाहिए। उनके समर्थन में सत्ता पक्ष के सदस्य भी खड़े होकर नारेबाजी करने लगे।स्थिति को देखते हुए श्री धनखड़ ने सदन की कार्यवाही लगभग 12:00 बजे 14:00 बजे तक स्थगित कर दी इसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका। राज्यसभा में कल भी इन्हीं मुद्दों को लेकर हंगामा हुआ था जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका था।