मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम : काजू व हल्दी हुई सीज
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने चलाया छापेमारी अभियान

लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में होली पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम हेतु छापा मार अभियान चलाकर जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये।
27 जगहों से संग्रहित किये गये इन नमूनो को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी।
इसके अतिरिक्त शन्ति प्रभात कोल्ड स्टोरेज नवीकोट नंदना बीकेटी लखनऊ में अभय इण्टरप्राइजेज सुभाष मार्ग लखनऊ का कालातीत काजू 02 कुन्तल
जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख 20 हजार तथा सन्दीप टे्रडर्स सुभाष मार्ग लखनऊ का खाद्य पदार्थ हल्दी 9 कुन्तल जिसका अनुमानित मूल्य 60000 हजार है, को सीज किया गया। उक्त जानकारी डा. एस.पी. सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य जनपद लखनऊ ने दी।
पढ़ें : घरेलू सिलेंडर 50 रुपये तो कमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये हुआ महंगा