प्रदेश की जेलों में अब ग्रीष्मकालीन वर्दी पहनेंगे अधिकारी व कर्मी, निर्देश जारी

लखनऊ: मौसम में बदलाव का असर अब प्रदेश की जेलों के अधिकारियों व कर्मियों पर भी दिखेगा. दरअसल बढ़ते तापमान के चलते सर्दी वाली वर्दी पहनने में काफी दिक्कत हो रही थी.
इसको देखते हुए अपर महानिदेशक कारागार (प्र.) चित्रलेखा सिंह द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब मौसम में परिवर्तन को देखते हुए अधिकारियों व कर्मी 10 मार्च से ग्रीष्मकालीन वर्दी पहन सकेंगे. उन्होंने इन निर्देशों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
वैसे अभी तक जेलों में हुए अधिकारियों व कर्मी शीतकालीन वर्दी पहने हुए दिखते थे लेकिन गुरुवार को जारी इस सर्कुलर के चलते अब सभी ग्रीष्मकालीन वर्दी पहने दिखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि रात के समय आवश्यकता पड़ने पर व स्थानीय मौसम के हालत के अनुसार शीतकालीन वर्दी पहनी जा सकती है.
पढ़ें : उच्च सुरक्षा बैरकों में निरुद्ध अपराधियों व माफ़ियाओं की 24 घंटे देनी होगी लाइव फीड