उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

अब अतीक के इस फरार शूटर के घर व दुकान पर गरजा बुलडोजर

अवैध निर्माण गिराने के लिए पीडीए की तरफ से 13 फरवरी को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के बाद अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है

प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या के अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये के चलते वांछितों की अवैध सम्पति पर बुलडोजर का एक्शन जारी है.

अब प्रयागराज प्रशासन ने उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा एक्शन लेते हुए हत्या के बाद से फरार शूटर गुलाम के घर और दुकान पर बुलडोजर चला रहा है. वही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ लोगों की भीड़ भी जमा है.

मामले में प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शूटर गुलाम मोहम्मद का अवैध मकान और दुकान 335 वर्ग मीटर में बना है. इस एक्शन में दो बुलडोजर लगे हैं. जानकारी के अनुसार उमेश हत्याकांड के बाद से फरार शूटर गुलाम पर पांच लाख का इनाम है.

भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राहिल हसन के भाई गुलाम का घर शिवकुटी थाना इलाके के तेलियरगंज में है. अवैध निर्माण गिराने के लिए पीडीए की तरफ से 13 फरवरी को ध्वस्तीकरण आदेश पारित करने के बाद अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है.

पढ़ें : असलहा सप्लाई करने के आरोपी सफदर अली के घर पर गरजा बुलडोजर

इसके साथ वही अब तक माफिया अतीक अहमद के तीन करीबियों के अवैध निर्माण गिराये जा चुके है. पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद के खास शूटरों में से एक गुलाम को तलाश रही है.

बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या 24 फरवरी को हुई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button