खेल
Trending

आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी में निखत जरीन की धमाकेदार शुरुआत, जाने अन्य रिजल्ट

रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मोसली और भारत की जैस्मिन, शशि तथा श्रुति शुक्रवार को शुरू करेंगी अभियान

नई दिल्ली: स्टार मुक्केबाज निखत जरीन ने धमाकेदार जीत के साथ महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को भारतीय चुनौती की शानदार शुरुआत की, जबकि साक्षी चौधरी, नूपुर श्योराण और प्रीति ने भी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी टूर्नामेंट अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

तेलंगाना की 26 वर्षीय मुक्केबाज, निखत ने इस्तांबुल में आयोजित पिछले संस्करण में 52 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत की।

निखत ने शुरुआती दौर के 50 किग्रा भार वर्ग में करीब चार मिनट में ही रेफरी स्टॉप्स प्रतियोगिता (आरएससी) के फैसले के साथ अनाखानिम इस्माइला को हरा दिया। जरीन के जोरदार प्रहारों के आगे अजरबैजान की मुक्केबाज रिंग में पूरी तरह से असहाय दिखी।

दूसरे राउंड में भारतीय मुक्केबाज का सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त अल्जीरिया की रौमेसा बौआलम से होगा। दिन के पहले बाउट में जरीन की शानदार जीत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ रिकॉर्ड तीसरी बार देश में इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

मेजबान देश ने पहले दिन से अपना दबदबा कायम रखा। 2021 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता चौधरी और श्योराण ने भी अपने-अपने भार वर्ग के मुकाबले में 5-0 के अंतर के साथ धमाकेदार जीत दर्ज की।

चौधरी राउंड 32 के 52 किग्रा भार वर्ग में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए कोलंबियाई मुक्केबाज मारिया जोस मार्टिनेज पर पूरी तरह से हावी रही। दूसरी ओर, श्योराण (+81 किग्रा) ने भी राउंड 16 के मुकाबले में गुयाना की एबियोला जैकमैन के खिलाफ शानदार शुरुआत की।

पढ़ें : आईपीएल में इकाना स्टेडियम की पिच का हाल हुआ ख़राब तो….

अब अगले दौर में चौधरी का सामना कजाकिस्तान के उराकबायेवा झजीरा से होगा, जबकि क्वार्टर फाइनल में श्योराण के सामने 2016 की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की लज्जत कुंगेबायेवा की चुनौती होगी।

प्रीति ने 54 किग्रा वर्ग के शुरुआती दौर में रेफरी स्टॉप्स प्रतियोगिता (आरएससी)के फैसले के साथ हंगरी की हैना लकोटार के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। इस तरह मेजबान देश ने टूर्नामेंट के पहले दिन अपना अजेय रिकॉर्ड सुनिश्चित किया।

दूसरे दौर में अब प्रीति का सामना पिछले संस्करण की रजत पदक विजेता रोमानिया की लैक्रामियोरा पेरिजोक से होगा।

इस बीच, टूर्नामेंट के पहले ही दिन उस समय एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब फ्रांसीसी मुक्केबाज लखदिरी वासिला ने 50 किग्रा भार वर्ग में 2018 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चांग युआन को एक रोमांचक मुकाबले में 5-2 से शिकस्त दे दी।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता फ्रांस की एस्टेले मोसली (60 किग्रा) सहित कुछ अन्य शीर्ष मुक्केबाज टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। इनमें पांच बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता तुर्की की एलीफ गुनेरी (75 किग्रा) शामिल हैं।

इसके अलावा मौजूदा एशियाई चैंपियन दक्षिण कोरिया की ओह यिओन-जी (60 किग्रा), और पूर्व विश्व चैंपियन इटली की एलिसिया मेसियानो (60 किग्रा) और चीन की लीना वांग (81 किग्रा) भी हैं।

भारतीय मुक्केबाजों में जैस्मिन लम्बोरिया (60 किग्रा), शशि चोपड़ा (63 किग्रा) और श्रुति यादव (70 किग्रा) राउंड 32 में अपनी चुनौती पेश करेंगी। टूर्नामेंट में 20 करोड़ रुपये का भारी भरकम पुरस्कार राशि शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button