
मेघालय के साथ आज नागालैंड में भी नई सरकार ने शपथ ली है. यहाँ फिर से एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी है जबकि नेफ्यू रियो ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी थे.
नागालैंड में राज्य की 60 सीटों वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम में एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को 37 सीटें मिली थी. इसमें एनडीपीपी ने 25 और बीजेपी ने 12 सीट जीती थीं. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 7 सीट, एनपीएफ को 5 और नगा पीपुल्स फ्रंट, लोक जनशक्ति पार्टी और आरपीआई को 2-2 सीट मिली थीं.
पढ़ें : कोनराड संगमा ने दूसरी बार ली मेघालय के सीएम पद की शपथ
एनडीपीपी का 2017 में गठन हुआ था. तब एनडीपीपी को 18 और भाजपा को ने 12 सीटें मिली थीं. यहाँ दोनों दलों का चुनाव से पहले गठबंधन था. बताते चले कि नागालैंड के 16 जिलों की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को हुए मतदान में 85.90 फीसदी वोटिंग हुई थी जो पिछली बार के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है.
यहाँ 2018 में 75 फीसदी मतदान हुआ था. चुनाव में अकुलुतो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैंडिडेट खेकाशे सुमी नामांकन वपसी के बाद भाजपा कैंडिडेट कजेतो किनिमी निर्विरोध निर्वाचित हुए है.