
कोहिमा।पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती चल रही है. इसमें नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है.
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 60 विधानसभा सीटों में से गठबंधन ने तीन सीट जीत ली और 36 सीटों पर आगे चल रही है. इस बार में साढ़े बारह बजे तक मिले रूझान के अनुसार भाजपा की झोली में दो और एनडीपीपी के खाते में एक सीट है. दूसरी ओर भाजपा को 11 और एनडीपीपी को 25 सीटों पर बढ़त है.
यहाँ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दो सीट जीती है.इसके साथ कांग्रेस और जनता दल (यू) को एक-एक सीट की बढ़त मिली है.
इसके साथ राकांपा को चार, एनपीएफ, एनपीपी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को तीन-तीन और निर्दलीय उम्मीदवारों को चार सीटों पर बढ़त हैं.बताते सजले कि नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को 85.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
पढ़ें : त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी की वापसी लगभग तय, जाने मेघालय का हाल