यूपी में निकाय चुनाव : आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर ठोकेगी ताल
यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा, जहां जीतेंगे चुनाव, वहां हाउस टैक्स होगा आधा, वाटर टैक्स होगा माफ

उत्तर प्रदेश में फिलहाल निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इन चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) में भी बिगुल फूंक दिया है.
इस बारे में राज्यसभा सांसद और आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जानकारी दी कि पार्टी निकाय चुनाव में जिन जिन वार्डो में और नगर पंचायत का चुनाव जीतेगी, वहां-वहां हाउस टैक्स आधा कर दिया जायेगा जबकि वाटर टैक्स को माफ कर दिया जाएगा.
उन्होंने पत्रकारों से बात-चीत में कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता की समस्याओं को लेकर लगातार सड़क पर लड़ाई लड़ी है जिसके कारण पार्टी का का प्रभाव उत्तर प्रदेश में काफी बढ़ गया है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम से उतरेगी.
यू पी के 633 नगर निकायों में प्रभारियों की घोषणा।
सभी सीटो पर लड़ेगी AAP
हाउस टैक्स हाफ़,वाटर टैक्स माफ़।
15 दिनों तक सदस्यता अभियान।
नगर पंचायत के वार्ड में 100
नगर पालिका में 500
नगर निगम में 1000 सदस्य बनाये जायेंगे।
निकायों में नगर व वार्ड कमेटियों का गठन।— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 12, 2023
इसी के साथ पार्टी ने 633 नगर निकाय प्रभारी बनाने के बारे में बताते हुए कहा कि आप सभी सीटो पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी 15 दिन तक सदस्यता अभियान चलाएगी.
हमारा लक्ष्य नगर पंचायत के वार्ड में 100, नगर पालिका में 500 और नगर निगम में 1000 सदस्य बनाने का है. इसके साथ ही निकायों में नगर व वार्ड कमेटियों का गठन भी होगा.
पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण पर सुनवाई के बाद निकाय चुनाव पर लगेगी मुहर