उत्तर प्रदेशएजुकेशन

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की हुई बैठक

सीएम और शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेजा गया 18 सूत्री ज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षक विधायक की संयुक्त बैठक संगठन के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेंटीनियल इंटर कालेज में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं शिक्षक विधायक द्वारा प्रदेश के शिक्षकों की वर्षों से लम्बित समस्याओं के निस्तारण न होने से सरकार एवं शासन के प्रति क्षोभ एवं आक्रोश व्यक्त किया गया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को राजकीय शिक्षकों की भांति नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सामान कार्य के लिए सामान वेतनमान एवं सेवा शर्तें, समस्त वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं के उत्पीड़न की समाप्ति, परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के बराबर किये जाने व पूर्व के वर्षों का मूल्याकंन एवं कक्ष निरीक्षण कार्य का बकाया भुगतान तथा विभिन्न प्रकार के वेतन अवशेषो का भुगतान आदि से सम्बन्धित 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर कार्यवाही की मांग की गयी है।

पढ़े :  एकेटीयू के विषम सेमेस्टर के द्वितीय चरण की परीक्षा शुरू

संगठन के प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र ने बताया कि बैठक में निर्णय लिये गये के अनुपालन में दीर्घ काल से लम्बित मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। इसी के साथ बोर्ड परीक्षाओं के मूल्याकंन में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने तथा बोर्ड पारिश्रामिक के तल्काल बकाये भुगतान की शिक्षा निदेशक (मा0) को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया। बैठक में अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी उपाध्यक्ष हेम सिंह पण्डीर, पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन, पूर्व एमएलसी इन्द्रासन सिंह, महामंत्री ध्रुव मित्र शास्त्री, आय-व्यय निरीक्षक उपाध्यक्ष रामेश्वर उपाध्याय, उत्तम कुमार शर्मा, धर्मवीर सिंह, प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आरपी मिश्र, हेम राज सिंह गौर, नरेन्द्र कुमार वर्मा, श्री कृष्ण यादव, लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा. आरके त्रिवेदी सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button