उत्तर प्रदेश
Trending

शहीद संदीप निषाद के परिजनों को मिला 50 लाख का मुआवजा

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक सिपाही संदीप पाल के परिजनों के खाते में शासन द्वारा सहायता राशि 50 लाख रूपये हस्तान्तरित कर दी गयी है।

आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में आजमगढ़ जिले के रहने वाले गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी। मृतक सिपाही के परिजनों के खाते में 50 लाख की धनराशि भेजी गईI इस दौरान जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव के रहने वाले संदीप निषाद (26 ) के घर गुरुवार को  आजमगढ़ जिले के एसपी अनुराग आर्य ने पहुंचकर मृतक सिपाही के परिजनों के खाते में भेजी गई 50 लाख की धनराशि के सम्बन्धित कागजात परिजनों को सौंपाI

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मृतक सिपाही संदीप पाल के परिजनों के खाते में शासन द्वारा सहायता राशि 50 लाख रूपये हस्तान्तरित कर दी गयी है। आज परिजनों से मिलकर सम्बन्धित दस्तावेज सौंप दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महकमा पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगा।

पढ़े : आजमगढ़ के शहीद सिपाही के पिता से DGP ने फ़ोन पर की बात

उन्होंने बताया कि मृतक की बीमार पत्नी के इलाज के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। उनका बेहतर तरीके से इलाज कराया जायेगा। स्थानीय समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत करा दिया गया है जल्द ही वे भी समस्याएं निपटा दी जायेंगी। बता दें कि 28 फरवरी को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मृतक सिपाही के परिजनों से मिलकर उनकी डीजीपी से बात करवाई और अन्य समस्याओं से रूबरू हुए थे।

विदित हो कि मूल रूप से आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव के रहने वाले संदीप निषाद 2018 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। संदीप की पहली पोस्टिंग प्रयागराज में ही हुई थी। संदीप करीब छह महीने से विधायक राजू पाल की हत्या में गवाह रहे उमेश पाल की सुरक्षा में लगे थे। चार भाइयों और बहनों में तीसरे नंबर पर थे।

बड़े भाई प्रदीप दारागंज में रहकर टीजीटी पीजीटी की तैयारी करते हैं। छोटा भाई गांव में ही रहता है। पिता संतराम निषाद खेती-किसानी करते है। 2021 में संदीप का विवाह हुआ था। अभी उनके बच्चे भी नहीं है। परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने परिवार में से एक सदस्य को नौकरी दिए जाने और घर तक जाने वाली सड़क बनवाने की मांग किया था। जिसमें क्षेत्रीय सांसद ने घर तक रास्ता और अधिकारियों द्वारा अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का वादा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button