उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

अनेक विभूतियों को मिला ‘अवार्ड ए तिरंगा 2023’  

लखनऊ। एलायंस सोशल एण्ड कल्चरल सोसाइटी के तत्वावधान में आज सायंकाल कस्तूरबा प्रेक्षागृह, गांधी भवन लखनऊ में आयोजित समारोह में अनेक विभूतियां ‘ अवार्ड ए तिरंगा 2023’ सम्मान से सम्मानित हुईं।
समारोह में मुख्य अतिथि सुधीर एस हलवासिया एवं दिलवार हुसैन ने सैय्यद मोहम्मद सज्जाद राजा सलेमपुर, डॉ अनिल रस्तोगी फिल्म अभिनेता / रंगकर्मी, दिनेश सहगल फिल्म बन्धु सूचना विभाग उ०प्र०, कंचन मीना शास्त्रीय व पार्श्व गायिका, सरिता सिंह लोक नृत्यांगना, जितेंद्र सिंह समाज सेवी जीवन ज्योति सेवा फाउण्डेशन।
सुचिता चतुर्वेदी सदस्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग उप्र, प्रो० अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव प्राचार्य एवं मेडिकल सुप्रिटेन्डेन्ट गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, शहजाद कदर ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमन्दों का ईलाज, फसीह सिद्दीकी प्रबन्धक सुन्नी इण्टर कालेज लखनऊ, राज कुमार यादव अधिवक्ता, काजी सबीहुर्रहमान वरिष्ठ अधिवक्ता, सुहेल आब्दी, हरजीत सिंह सोखी सचिव गुरुद्वारा लालकुआं को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अवार्ड ए तिरंगा -2023 सम्मान से सम्मानित किया।
इसके पूर्व जादूगर शा शा के जादुई करतबों ने उपस्थित महानुभावों और दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर बी डी नकवी सेवानिवृत्त जिला जज, अजीत कुमार वर्मा सिक्रेटी विधान सभा उ.प्र., महेश गोयल, डॉ संदीप गुप्ता, भोला सिंह पटेल, असलम जावेद सिद्दीकी, शिकोह आजाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम दर्शक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन दिलावर हुसैन और मंच संचालन डॉ अनीता सहगल वसुंधरा ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button