मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में लेकिन कर दिया ट्वीट, मचा बवाल
पूर्व डिप्टी सीएम पर लग रहा जेल के अंदर मोबाइल इस्तेमाल करने का आरोप

शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया फिलहाल 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में है. उन्हें तिहाड़ जेल में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में एक सीनियर सिटीजन सेल में अकेले रखा गया है.
वही इसी दौरान होली यानि 8 मार्च को शाम के समय मनीष सिसोदिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये ट्वीट से खासा बवाल मच गया है. इसके बाद सिसोदिया पर जेल के अन्दर मोबाइल इस्तेमाल करने का आरोप लग रहा है.
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट में लिखा है, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया.
जेल में मनीष सिसोदिया के पास फ़ोन ? https://t.co/7wKnAJWBea
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) March 9, 2023
हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि सिसोदिया के इस अकाउंट को या तो उनकी सोशल मीडिया टीम या तो उनकी पत्नी हैंडल कर रही है और दोनों में से किसी एक ने यह ट्वीट किया है लेकिन इस पर आम आदमी पार्टी ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.
आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।#ManishSisodia
— Manish Sisodia (@msisodia) March 8, 2023
इस मामले में भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया, ‘जेल में मनीष सिसोदिया के पास फोन?’ बताते चले कि सीबीआई को हिरासत में लिए जाने के बाद से पहली बार मनीष सिसोदिया के ट्विटर हैंडल से होली की शाम को ये ट्वीट किया गया है.
पढ़ें : शराब घोटाले में ईडी करेगी सिसोदिया से पूछताछ, इस कारोबारी को किया गिरफ़्तार