उत्तर प्रदेशहेल्थ
Trending

लोकबन्धु अस्पताल : पहली बार हुआ ग्लूकोमा का सफल ऑपरेशन

जिसमे से 9 मरीजों में ग्लूकोमा पाया गया कुछ मरीजों को उपचार कर ठीक किया गया। कुछ मरीजों को ट्रेबीक्यूलेक्टमी सर्जरी की गई।

लखनऊ। नेत्र रोग से संबंधित ग्लूकोमा का इलाज अब लोकबंधु अस्पताल में शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह की रिपोर्ट को देखे तो नेत्र संबंधित मरीज हर दिन करीब 200 देखे जाते है। ग्लूकोमा क्लिनिक के माध्यम से पूरे सप्ताह में 50 संदिग्ध ग्लूकोमा मरीजों को चिन्हित किया गया।

जिसमे से 9 मरीजों में ग्लूकोमा पाया गया कुछ मरीजों को उपचार कर ठीक किया गया। कुछ मरीजों को ट्रेबीक्यूलेक्टमी सर्जरी की गई। डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ग्लूकोमा को समय रहते पहचाना जा सकता है,

इसके लक्षण एवम बचने के उपाय राजकीय चिकित्सालय में जगह जगह डिस्पले किए गए है, चिकित्सालय में आने वाले मरीज तीमारदार इसे देखकर स्वयं एवम अपने सुभचिंतको को जागरूक कर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में परामर्श ले सकते है,

डॉक्टर विनय वर्मा नेत्र सर्जन एवम सर्जिकल टीम ने इस सर्जरी के द्वारा लोक बंधु चिकित्सालय में प्रथम बार कराकर अस्पताल को नित नए आयामों को जोड़ने की प्रथा को बनाए रखने का प्रयास कर अपना नाम स्वर्णिम किया।

निदेशक एवम प्रमुख अधीक्षक डॉ दीपा त्यागी ने बताया कि गुणवत्ता की निरंतरता बनाए रखने के इसे प्रत्येक शनिवार को ग्लूकोमा विशिष्ट ओपीडी क्लीनिक चलाई जाएगी,

पढ़ें : दिव्यांग भरण-पोषण की अनुदान राशि में जल्द होगी बढ़ोतरी, प्रस्ताव तैयार

जिससे जनमानस को उच्च संस्थान के लिए भटकना नहीं पड़ेगा,नेत्र विभाग में फेंको विधि द्वारा मोतियाबिंद का इलाज शुरू होने से जन मानस एवम जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन की भूरी भूरी प्रसंशा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button