
नई दिल्ली। शराब घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड दो दिन बढ़ा दी गई है. इससे पहले वो पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजे गए थे जिसके बाद मनीष सिसोदिया अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे.,
आज सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया और तीन और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की, इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया.
रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की तीन दिन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग इस तर्क के साथ की थी कि रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से संबंधित कई फाइलें व दस्तावेज गायब हैं. उनकी बरामदगी के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री से पूछताछ करना एवं उनका अन्य आरोपियों से सामना कराना जरुरी है.
पढ़ें : सीबीआई ने की गिरफ्तारी, अब कोर्ट ने सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड पर भेजा
इसलिए उनकी रिमांड अवधि बढ़ाई जाए, वही मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई को अदालत ने दस मार्च तक स्थगित कर दिया है और इस बीच सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.
बताते चले कि गौरतलब है कि गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया के साथ जेल में रह रहे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया था.
सीबीआई के रिमांड पेपर में आरोप है कि सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में अहम भूमिका निभाई थी. सीबीआई इस मामले में पहले ही सात लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है और अब जांच एजेंसी की मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है.