
नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले की जांच की आंच के चलते लालू प्रसाद यादव का परिवार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई की जांच के दायरे में है. इस बीच यादव परिवार को कोर्ट के एक फैसले से बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है.
दरअसल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू व राबड़ी और उनकी बेटी तथा राजद सांसद मीसा भारती सहित सभी 16 आरोपियों को जमानत दे दी. कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर बेल दी.
इस बारे में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लालू, राबड़ी देवी व मीसा भारती जमीन के बदले नौकरी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे थे, इसमें लालू यादव व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार हाल में कोर्ट ने 16 आरोपियों को पेश होने के लिए कहा था.
रिपोर्ट के अनुसार राऊज एवेन्यू कोर्ट की कोर्ट नम्बर 501 में जज गीतांजलि गोयल के सामने लालू यादव के पेशी के चलते उधर कोर्ट में आन्तरिक सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री होते हुए नौकरी के बदले में लोगों से जमीन ली थी.
पढ़ें : तेजस्वी यादव की पत्नी अस्पताल में भर्ती, आज सीबीआई के सामने नहीं होंगे पेश
उनका परिवार भी इस मामले में जांच के दायरे में है. इस मामले में ईडी ने उन पर शिकंजा कसा जबकि पिछले साल मई में सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था. वही हाल में लालू यादव के किडऩी के आपरेशन के चतले उनकी सेहत को लेकर उनके समर्थक चिंतित है क्योंकि डॉक्टरों ने उनको सावधानी बरतने के लिए कहा है.
#WATCH | Delhi: Former Bihar CMs Lalu Prasad Yadav-Rabri Devi and their daughter & RJD MP Misa Bharti arrive at Rouse Avenue Court, in connection with land-for-job case. pic.twitter.com/Ypp0RkYV4H
— ANI (@ANI) March 15, 2023
बताते चले कि 14 साल पुराने लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव आरोपी है. उस समय यूपीए सरकार में लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी.