
कौशांबी। जिले के कौशांबी में प्रशासन ने शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ा कदम उठाया । प्रशासन ने तीन आरोपियों की पांच करोड़ से अधिक की चल -अचल संपत्ति को कुर्क किया। कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने बताया कि 2022 में पिपरी थाना में शराब की तस्करी में लिप्त कुछ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पढ़े : अब अतीक के इस फरार शूटर के घर व दुकान पर गरजा बुलडोजर
जिसपर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट भेजी गई थी जिसमें पिपरी थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी शराब माफिया पवन, रविंद्र और तारा सिंह पटेल द्वारा गैर कानूनी तरीके से अर्जित की गई चल अचल संपत्ति जिसमें जमीन, गाड़ियां व मकान जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ 32 लाख रुपए चिन्हित कर भेजी गई थी। जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर आज कुर्क की गई है।