राजनीति
Trending

जेपी नड्डा ने कहा – राहुल गांधी का बयान शर्मनाक, उन्हें माफी मांगनी ही होगी

नड्डा ने कांग्रेस पर देश विरोधी गतिविधियों का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने के चलते राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा हो गए है

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा हाल ही में कैंब्रिज विश्वविद्यालय में लोकतंत्र खत्म होने की बात बोलने के बाद से वो भाजपा के निशाने पर चल रहे है. हालांकि राहुल गांधी अब झुकने को तैयार नहीं है. अब इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राहुल गांधी की जमकर आलोचना की है.

उन्होंने एक एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में माध्यम से सांसद राहुल गांधी के देशविरोधी बयान पर बोला कि राहुल गांधी को देश और संसद से माफी मांगनी ही होगी.

इसके साथ ही नड्डा ने कांग्रेस पर देश विरोधी गतिविधियों का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने के चलते राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा हो गए है.

अभी देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और जी20 की बैठकें हो रही हैं. दूसरी ओर राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं.

पढ़ें : राहुल गांधी के लंदन में दिये बयान की संसद में किसने की आलोचना

उन्होंने राहुल को इस बात के लिए भी लताड़ा कि विदेशी धरती पर उनका ये कहना कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और इस पर यूरोप-अमेरिका हस्तक्षेप करे. देश के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकता है.

राहुल गांधी की निर्वाचित बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें कहना भारत के 130 करोड़ भारतीयों का अपमान है. दूसरी ओर इस मामले में कल राहुल गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वो बीजेपी से डरने वाले नहीं है.

उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं बोलना चाहता हूं. सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है.

राहुल ने ये भी कहा कि कुछ दिन पहले मैंने सदन में मोदीजी और अडानीजी पर सवाल उठाये थे लेकिन उस भाषण को सदन से हटा दिया गया था जबकि मैंने ऐसा ऐसा कुछ भी नहीं कि उसे सार्वजनिक रिकॉर्ड से हटा दिया जाए. निकाला जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button