अटल बिहारी इकाना स्टेडियम से सुलतानपुर रोड तक जाना होगा आसान
निरीक्षण में एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ, एलडीए अधिकारी रहे। पूर्व में जो अधूरी सड़क है इसको भी चौड़ा किया जाएगा।

लखनऊ। अटल बिहारी इकाना स्टेडियम से सुलतानपुर रोड तक जाना आसान होगा। इकाना और पलासियो मॉल के पीछे की तरफ नई सड़क बनने से यह सुविधा मिलेगी। इससे मैच के दौरान स्टेडडियम आने जाने वालों को सहूलियत होगी। अभी जाम की वजह से दिक्कत हो रही है। डीएम सूर्य पाल गंगवार और अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने सोमवार को सर्वेक्षण किया।
यह सड़क फिनिक्स पलासियो मॉल के पीछे संस्कृति चौराहे से दाहिनी ओर है। फिलहाल यह कुछ दूरी तक तो है लेकिन स्प्रिंग ग्रैंड बिल्डिंग से थोड़ा आगे जाने पर रास्ता नहीं है। सड़क वहीं खत्म हो जाती है। इस तरफ 11 गाटे बीच में आ रहे हैं। कुल 2.7 हेक्टेयर की जमीन एलडीए अधिगृहण भी किया जा चुका है लेकिन सड़क निर्माण नहीं हुआ। यदि 45 मीटर की सड़क बन जाए तो यह रास्ता सीधे सुलतानपुर हाईवे को जोड़ेगा।
पढ़े : यूपी के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 26346 बेड
ऐसे में स्टेडियम में आने वालों को एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा। शहीद पथ पर एक ही जगह अधिक वाहनों का दबाव कम किया जा सकेगा। निरीक्षण में एसडीएम सरोजनीनगर सिद्धार्थ, एलडीए अधिकारी रहे। पूर्व में जो अधूरी सड़क है इसको भी चौड़ा किया जाएगा। इस तरह स्टेडियम से निकलने वाले अधिक संख्या में वाहन सीधे सुलतानपुर रोड तक पहुंच सकेंगे। प्रशासन के अनुसार संयुक्त टीम के निरीक्षण का इंतजार था। अब जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। स्टेडियम आने जाने वालों के लिए मुख्य रास्ता शहीद पथ ही है।