खेल
Trending

आईपीएल-2023 : इकाना की पिच फिर दर्शकों को मायूस न कर दे

दरअसल इकाना स्टेडियम पर इस साल 29 जनवरी को खेले गए टी-20 मुकाबले में जैसा पिच का हाल रहा था कि जिसकी खासी आलोचना हुई थी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के मुकाबलों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. हालांकि इस बार होने वाले मुकाबले में से सात की मेजबानी लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम करेगा, लखनऊ सुपर जायंट्स यहाँ अपना पहला मैच एक अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगा.

इससे लखनऊ आईपीएल से जुड़ जायेगा. वही इकाना स्टेडियम की उम्मीद इन मुकाबलों पर टिकी है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि मैच के दौरान इकाना स्टेडियम की पिच का क्या हाल रहेगा.

दरअसल इकाना स्टेडियम पर इस साल 29 जनवरी को खेले गए टी-20 मुकाबले में जैसा पिच का हाल रहा था कि जिसकी खासी आलोचना हुई थी. वैसे तो फटाफट क्रिकेट का मतलब ही होता है चौके और छक्के की बौछार जिसके लिए दर्शक स्टेडियम जाते है लेकिन उस मैच में एक भी छक्का नहीं लग सका था.

वही इस पिच पर भारतीय टीम को 100 रन का लक्ष्य हासिल करने में आखिरी ओवर तक खेलते हुए जीत के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी थी. यानि कहा जाए तो दोनों टीमें एक-एक रन के लिए तरस गयी थी जिससे इकाना स्टेडियम की पिच सवालों के घेरे में आ गयी थी.

इसके बाद इकाना की पिच की काफी आलोचना हुई थी और आनन-फानन में पुराने पिच क्यूरेटर को हटाकर इकाना स्टेडियम में नये पिच क्यूरेटर संजीव कुमार की नियुक्ति की गयी थी जिन्होंने अपनी निगरानी में एक नहीं कई पिचे तैयार की है ताकि आईपीएल के मैच सुचारू रूप से हो सके.

पढ़ें : आईपीएल में इकाना स्टेडियम की पिच का हाल हुआ ख़राब तो….

हालांकि अब इकाना प्रबंधन सुधार का दावा जरूर कर रहा है. ऐसे में ये देखने वाला होगा कि इस पिच का आईपीएल के टी-20 फार्मेट में कैसा बर्ताव होगा. वैसे यहाँ खेले गए छह टी-20 मैच में पांच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि एक बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

स्टेडियम पर इससे पहले खेले गए 6 टी-20 मैचों के रिकॉर्ड देखे तो पहली पारी का बल्लेबाजी औसत रिकॉर्ड 157 और दूसरी पारी का बल्लेबाजी औसत स्कोर 129 रन रहा है. यानि कहा जा सकता है कि ये पिच पहले बल्लेबाजी करने वालों के लिए आसान रहती है.

बताते चले कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में पिच ने काफी निराश किया था. यहाँ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 99 रन बनाये थे, जवाब में भारत बड़ी मुश्किल से एक गेंद शेष रहते जीत सका था.

इसके बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर काफी कड़ी टिप्पणी की थी जिसके नाद इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गाज गिराते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया था.

कुल टी-20 मैच – 06

  • पहले बल्लेबाजी – 05 मैच जीते
  • बाद में बैटिंग -01 मैच जीते

लखनऊ में मैचों का शेड्यूल

  • 1 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीसी )
  • 7 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
  • 15 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) बनाम पंजाब किंग
  • 22 अप्रैल : लखनऊ सुपरजाइंट्स (एलएसजी) बनाम गुजरात टाइटन
  • 1 मई : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
  • 4 मई : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
  • 16 मई : लखनऊ सुपरजाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button