खेल
Trending

इंडियन आयल ने फिर जीती 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता

लखनऊ। पिछली विजेता इंडियन आयल ने फॉरवर्ड लाइन के शानदार प्रदर्शन और डिफेंस से बेहतर तालमेल के सहारे 40वी अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में पीएसबी को 3-0 गोल से मात दी.

गोमतीनगर के पदमश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंडियन आयल की टीम का पूरे मैच में दबदबा दिखा. मैच के शुरुआती 3 मिनट में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी जिसके चलता पहला क्वार्टर गोल रहित रहा.

पढ़ें : राजस्थान ने जीती 51वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप

खेल के 20वे मिनट में पीएसबी के फारवर्ड की गलती से इंडियन आयल को पेनाल्टी कार्नर मिला. इस पर गुरजिंदर सिंह ने गोल दागते हुए टीम की बढ़त 1-0 कर दी. मैच का तीसरा क्वार्टर भी गोल रहित रहा. चौथे क्वार्टर में दीपक ठाकुर ने 47वे मिनट में पीएसबी के गोलकीपर को छकाते हुए शानदार फील्ड गोल दागा.

खेल के 57वे मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर वीआर रघुनाथ ने गोल किया. मैच में पीएसबी के खिलाड़ियों में गोल दागने की कई कोशिश की जो नाकाम रही. अंत में इंडियन आयल ने 3-0 की बढ़त के साथ ख़िताब पर कब्ज़ा बरक़रार रखा.

सीआरपीएफ को तीसरा स्थान

इससे पूर्व खेले गए तीसरे स्थान के मुकाबले में यूपी कंबाइंड हॉस्टल की टीम हार गयी. ये मैच सीआरपीएफ ने सरोज एक्का ने दूसरे क्वार्टर के 30वे मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर किये गोल से जीता.

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डा. नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव खेल) एवं विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक) ने पुरस्कार बांटे.

विशेष पुरस्कार

  • विजेता इंडियन आयल को 2,00,000 रुपए
  • उपविजेता पीएसबी को 1,00,000 रुपए
  • तृतीय स्थान पर सीआरपीएफ को 50,000 रुपए
  • प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राजवीर सिंह (पीएसबी) को 20,000 रुपए
  • सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पीयूष साथकरनी
  • सर्वश्रेष्ठ फुलबैक गुरजिन्दर सिंह (इंडियन आयल)
  • सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड वसीउल्लाह खान (सीआरपीएफ)
  • सर्वश्रेष्ठ हाफ विशाल वर्मा (यूपी कंबाइंड हास्टल) प्रत्येक को 10,000 रुपए का नगद पुरस्कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button