उत्तर प्रदेशहेल्थ
Trending

प्रदेश में कोविड ग्राफ में इजाफा,जांच रिपोर्ट में तेजी लाने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 1 सप्ताह के अंदर 184 लोग कोरोना की चपेट में आए

लखनऊ। प्रदेश में एक बार फिर कोविड ग्राफ में इजाफा देखा जा रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अब पहले से ही सतर्क हो चुका है। साथ ही प्रदेश में कोविड जांच में भी बढ़ोतरी की जा रही।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 1 सप्ताह के अंदर 184 लोग कोरोना की चपेट में आए। यानी अब तक करीब 200 फ़ीसदी से अधिक केस में इजाफा हुआ है। मार्च की रिपोर्ट की बात करें तो अब तक 307 एक्टिव केस हो चुके हैं । पिछले 15 दिन की रिपोर्ट पर देखें तो 70 से अधिक लोग कोविड की चपेट में आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है की इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क व सुरक्षा का ध्यान रखें। कोविड जांच की रफ्तार में भी बढ़ोतरी की गई है । यूपी में तकरीबन हर दिन 50 हजार से अधिक सैंपल की जांच हो रही है।

पढ़ें : एकेटीयू में अब ऑनलाइन सुनी जायेगी छात्रों की परीक्षा से जुड़ी समस्या

अगर बात करें जिला अस्पतालों में तो यहां हर दिन 1000 से अधिक जबकि मेडिकल कॉलेज में 15,000 से अधिक जांचे हो रही है। प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के साथ ही लखनऊ में सबसे ज्यादा मरीज संक्रमित मिले हैं और लखनऊ में नए मरीजों की संख्या 19 से अधिक हो चुकी है।

कोविड से बचाव के लिए सावधानियां बरतने चाहिए। वृद्ध एवं बच्चों को भीड भाड वाले जगहों पर ले जाने से बचे। सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button