अब्बास अंसारी की अवैध मुलाकात, अब जेल अधीक्षक और जेलर अरेस्ट
चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि पुलिस दोनों को जल्द जेल भेज सकती है

अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात के मामले में डिप्टी जेलर चंद्रकला की हालिया गिरफ़्तारी के बाद अब चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि पुलिस दोनों को जल्द जेल भेज सकती है.
दोनों पर जेल में अब्बास अंसारी और निखत की अनाधिकृत रूप से मुलाकात कराने का आरोप है. बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात के इस मामले में जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.
बताते चलें कि चित्रकूट जिला जेल में 10 फरवरी को डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना पर छापा मारकर बंदी विधायक अब्बास अंसारी से गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उनकी पत्नी निखत बानो व उसके चालक नियाज को पकड़ा था.
पढ़ें : अब्बास अंसारी को कासगंज जेल में किया गया शिफ्ट, पढ़ें रिपोर्ट
इस दौरान निखत के पास से विदेशी मुद्रा सहित कई मोबाइल व अन्य सामग्री मिली थी.इन दोनों को 11 फरवरी को जेल भेजा गया था और 17 फरवरी को दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया था. इसके बाद 20 फरवरी को मददगार सपा नेता फराज खान व दूसरे नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ जेल भेजा है.
इस मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर कुल 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट है. इसके बाद डिप्टी जेलर चंद्रकला सहित जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार की गिरफ्तारी से मामले में अब 11 नामजद हैं. वही इस मामले में अब तक कुल सात लोग गिरफ्तार किये जा चुके है.