
लखनऊ। लखनऊ शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है।
पढ़े : स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठकों का आयोजन
जिसके तहत जोन 4 क्षेत्रान्तर्गत हुसडिय़ा चौराहा विराम खण्ड 1 व आस पास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी, गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अतिक्रमण अभियान में 02 ठेला, 03 काण्उन्टर, 02 गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन 4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक, देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।