उत्तर प्रदेशक्राइम
Trending

बाराबंकी : दो पक्षों के मामूली विवाद में चले हांथगोले

 अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाही की जायेगी

बाराबंकी । दो पक्षों में हुए मामूली विवाद के बाद देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हथगोले से हमला बोल दिया। हथगोला फेंकने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। काफी देर तक दबंग हथगोला फेंकते हुए तांडव करते रहे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने घर में घुस कर अपनी जान बचाई।गांव में हथगोले चलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष फिर से लड़ने लगे। पुलिस ने इस पूरे मामले में दो महिलाओं समेत दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही। वहीं हथगोले फेंके जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीओ-पूरा मामला बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खजूरी चिर्रा गांव का है। यहां काफी दिनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इस विवाद में स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों पर 151 के तहत कार्रवाई भी की थी। बताया जा रहा है कि 151 की इस कार्रवाई के बाद मंगलवार की देर रात दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष अपनी दबंगई पर उतर आया, जिसके बाद दबंगों ने पहले से घर में बनाकर रखे गए हथगोलों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पढ़े : हमीरपुर : मंदिर से भगवान शंकर की मूर्ति हुई चोरी 

दबंग पक्ष काफी देर तक हथगोला फेंकते हुए गांव में तांडव करते रहे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने घर में घुस कर अपनी जान बचाई। गांव में हथगोले चलने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष फिर से आपस में लड़ने लगे। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि यह दो पक्षों में एक तालाब के विवाद का मामला है। इस पूरे मामले में दो महिलाओं सहित दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया गया है, पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

वहीं ,इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए कहा खजूरी गांव में देर शाम एक समुदाय के दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की और विधिक कार्रवाई की जा रही इस मामले में एक व्यक्ति को पैर के नीचे मामूली सी चोट लगी है इसके साथ ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button