एजुकेशन
गुरवारिस सिंह ने जीता गोल्ड मेडल

लखनऊ। सीएमएस के गोल्फ सिटी कैम्पस के छात्र गुरवारिस सिंह ने नेशनल एबेकस कम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था लर्नर्स कैप्सूल के तत्वावधान में आयोजित हुई। स्कूल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल अर्जित किया। आयोजकों ने छात्र की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने गुरवारिस को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।