खेल
Trending

गौतम ने लखनऊ सुपर जायंट्स कप्तान केएल राहुल पर कर दी गंभीर चोट

वो आईपीएल 2022 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गए लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला सके. हालांकि वो चार सत्रों के बाद पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के मुकाबलों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस लीग की शुरुआत में कम ही दिन बचे है. वही इस बार लीग पुराने फॉर्मेट में होगी.

इसके चलते लीग में खेल रही लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के 7 मुकाबलों की मेजबानी लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम करेगा.

इस बीच पूर्व क्रिकेटर और सांसद व लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने टीम कप्तान केएल राहुल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है कि सब सोचने को मजबूर हो गए है.

दरअसल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजो ने केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अंतिम एकादश में जगह देने की सिफारिश की तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गम्भीर ने इसका विरोध कर दिया है.

गंभीर के अनुसार भारतीय टीम को एक विशेषज्ञ विकेटकीपर के साथ मैदान में उतरे और केएल राहुल को जगह देनी हो तो बतौर बल्लेबाज दी जाए. उन्हें विकेटकीपर के तौर पर अंतिम एकादश में जगह नहीं दी जाए. गंभीर के अनुसार टेस्ट मैच में एक विकेटकीपर की भूमिका सबसे ज्यादा होती है.

अगर राहुल ने टेस्ट में एक भी कैच मिस किया तो पूरी टीम को पांच दिनों तक पछताना पड़ेगा होगा इसलिए आने वाले WTC फाइनल में आप पूरी तैयारी के साथ उतरे। ” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू होगा.

पढ़ें : आईपीएल में इकाना स्टेडियम की पिच का हाल हुआ ख़राब तो….

वही इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. हालांकि कुछ खिलाड़ी अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही सीरीज के पूरा होने के बाद अपनी टीम से जुड़ेंगे.

वैसे केएल राहुल को देखे तो आईपीएल के इस स्टार खिलाड़ी का टीम इंडिया के साथ सफ़र अच्छा नहीं रहा है और वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे है और फ्लॉप शो के बाद भी टीम में बने हुए है.

उनकी एक-दो पारियों के अलावा वो रन बनाने में नाकाम रहे है. वही बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तानी से हटाने के बाद टीम से भी ड्रॉप कर दिया है. कहा जा सकता है कि दरअसल भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटरों में से एक केएल राहुल का ये करियर का सबसे बुरा दौर हैं.

वही टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवालिया निशान है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को 17 करोड़ रुपये ($2.28 मिलियन लगभग) खर्च कर ख़रीदा है. इससे वो संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले आईपीएल खिलाड़ी बन गए.आईपीएल 2022 में उन्होंने 15 मैचों में 616 रन बनाए जिसमे दो शतक भी थे. हालांकि राहुल बतौर कप्तान नाकाम रहे थे.

वो आईपीएल 2022 में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बन गए लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला सके. हालांकि वो चार सत्रों के बाद पंजाब किंग्स के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button