
लखनऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी लखनऊ कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत संचालित कृत्रिम अंगसहायक उपकरण योजनान्तर्गत जनपद लखनऊ द्वारा विकास खण्ड परिसर-माल एवं मलिहाबाद में आज उपकरण वितरण का कार्यक्रयम आयोजित किया गया।
पढ़े : भारतीय खेल प्राधिकरण कोच के 152 पदों पर करेगा भर्ती, पढ़ें रिपोर्ट
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नें बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि जयदेवी कौशल, विधायिका, विधान सभा क्षेत्र-मलिहाबाद के कर कमलों द्वारा विकास खण्ड-माल एवं विकासखण्ड.मलिहाबाद के दिव्यांगजनों को सहायक प्रदान कर लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि वितरित किये गये सहायक उपकरणों में ट्राइ-साइकिल-67, श्रवण यंत्र-02, बैसाखी-20 पेयर योग-89 हैं। उक्त कुल 89 उपकरणों के सापेक्ष कुल 70 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।