फर्स्ट रिपब्लिक बैंक पर भी लगेगा ताला, खस्ताहाल होने वाला अमेरिका का तीसरा बड़ा बैंक
रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक 61.83 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. पिछले हफ्ते भर में हुई फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की कीमत में 74.25 फीसदी की गिरावट हो चुकी है

हाल ही में अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक पर ताला लटकने के बाद अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बंद होने के आसार बन गए है. दरअसल अमेरिका के इतिहास के इस तीसरे सबसे बड़े बैंक फेल्योर से अमेरिकी के बैंकिंग सेक्टर से भूचाल आ गया है.
फिलहाल ये हालत अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर के लिए किसी सदमे से कम नहीं है. जानकारी के अनुसार अमेरिका का सिर्फ एक सप्ताह के अन्दर खस्ताहाल होने वाला ये तीसरा बड़ा बैंक है. रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के स्टॉक 61.83 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है.
पिछले हफ्ते भर में हुई फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की कीमत में 74.25 फीसदी की गिरावट हो चुकी है और पिछले कारोबारी दिन में इसका भाव 19 डॉलर प्रति शेयर के निचले स्तर तक हो गया था. इससे पहले सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक भी इसी कारण के चलते बंद हुए थे.
पढ़ें : मंदी की आहट, एक हफ्ते के अंदर ही अमेरिका के दो बैंक ढेर
रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जिन छह अमेरिकी बैंकों को अंडर रिव्यू लिस्ट में डाला है. उसमें पहले नंबर पर फर्स्ट रिपब्लिक बैंक है.
रेटिंग एजेंसी ने जिओन्स बैनकॉपोरेशन, वेस्टर्न एलिएंस बैनकॉर्प, कॉमेरिका इंक, यूएमबी फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन की रेटिंग भी डाउनग्रेड करते हुए अंडर रिव्यू लिस्ट में डाला है.
वही दिग्गज अमेरिकी इन्वेस्टर Bill Ackman ने आशंका जताई है अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर के कई और बैंक भी इस सुनामी का शिकार हो सकते हैं. इस मामले में US Authority के हस्तक्षेप का भी कोई परिणाम नहीं निकलेगा.