नहीं रहे मशहूर भारतीय कलाकार विवान सुंदरम
सफ़दर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट (सहमत) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार , विवान ने सुबह 9.20 मिनट पर अंतिम साँस ली ।

नयी दिल्ली । मशहूर कलाकार विवान सुंदरम का बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे । सफ़दर हाशमी मेमोरियल ट्रस्ट (सहमत) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार , विवान ने सुबह 9.20 मिनट पर अंतिम साँस ली । अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी बाद में उपलब्ध करई जाएगी ।
विवान सुंदरम सफ़दर मेमोरियल ट्रस्ट के संस्थापक न्यासी थे । सुंदरम के मिटा व सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाशमी ने बताया की सुंदरम सफ़दर पिछले कुछ महीनों से बीमार थे । हाशमी ने बताया कि पिछले तीन महीनों से वह इलाज के लिए लगातार अस्पताल जा रहे थे । शिमला में कल्याण सुंदरम और इंदिरा शेरगिल के घर 1943 में उनका जन्म हुआ। कल्याण सुंदरम भारत के विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष थे और इंदिरा शेरगिल प्रसिद्ध भारतीय कलाकार अमृता इंदिरा शेरगिल कि बहन हैं।
पढ़ें : धान की सीढ़ी बुआई की तकनीक को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
दिल्ली में बसे इस कलाकार ने बड़ौदा की एम्एस विवि और लन्दन के द स्लेड स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट से पेंटिंग की पढाई की । सुंदरम की कई पेंटिंग को कोच्चि (2012), सिडनी (2008) , सिविल (2006), ताइपे (2006), शारजाह (2005), शंघाई (2004), हवाना (1997), जोहान्सबर्ग (1997) और कांग्जू (1997) में प्रदर्शित किया गया। सुंदरम के परिवार में उनकी पत्नी गीता कपूर हैं, जो कला समीक्षक हैं।