उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

हनीमैन चौराहा, मल्हौर रोड व आस-पास क्षेत्र में हटाया गया अतिक्रमण

लखनऊ।  नगर निगम द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान के तहत जोन 2 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाजीपुरम में नाली के ऊपर झुग्गी झोपड़िया बनाकर किये गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न की गई।

वहीं, जोन- 4 क्षेत्रान्तर्गत विशेष खण्ड विकल्प खण्ड, विराट खण्ड चौराहा, हनीमैन चौराहा, मल्हौर रोड व आस-पास क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी, गन्दगी फैलाने वालों के खिलाफ मइकिंग द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। अतिक्रमण अभियान में ठेला, काण्उन्टर, गुमटी एवं अन्य एक ट्रक समान को जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन 4 के नेतृत्व में अजीत राय कर अधीक्षक, देवीशंकर दुबे, राजस्व निरीक्षक, एवं 296 टीम अन्य स्टाफ व प्रवर्तन दल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में चलाया गया।

पढ़े :  विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा ने एक माह के लिये स्थगित किया आन्दोलन

जोन 8 क्षेत्रान्तर्गत पराग चौराहे से आशियाना चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 01 जाली, 01 तराजू, 02 तख्त व 43 बैनर, 65 कियास्क आदि सामान जब्त करने के साथ रू. 9200 का जुर्माना किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में  संतोष गुप्ता कर अधीक्षक के साथ सम्बन्धित राजस्व निरीक्षक आजाद अहमद व रूचि यादव एवं प्रवर्तन दल टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button