विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा ने एक माह के लिये स्थगित किया आन्दोलन
विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रस्तुत 16 सूत्री मांग पत्र पर प्रबंधन ने बहुत ही गंभीरता और सकारात्मक रूप से एक एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा करके आश्वस्त किया

लखनऊ। विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के घटक दलों की जिसमें विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन, विद्युत मजदूर संगठन के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी बब्बू एवं विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयोजक की अध्यक्षता में विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश कार्यालय नरही में संपन्न हुई।
जिसमें संयुक्त मोर्चे के आंदोलन को एक माह के लिए स्थगित करना कर दिया। संयुक्त बैठक में विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयोजक चंद्र प्रकाश अवस्थी बब्बू ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की 11 मार्च को विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा के घटक दल विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन एवं विद्युत मजदूर संगठन के संयुक्त मांग पत्र पर पावर कारपोरेशन प्रबंध निदेशक पंकज कुमार आईएएस की अध्यक्षता में वार्ता संपन्न हुई थी।
पढ़े : आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बंद की सुनवाई
जिसमें विद्युत मजदूर संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रस्तुत 16 सूत्री मांग पत्र पर प्रबंधन ने बहुत ही गंभीरता और सकारात्मक रूप से एक एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा करके आश्वस्त किया की संयुक्त मोर्चा द्वारा उठाए गए कर्मचारियों के न्यायोचित मांगो एवं अन्य बिंदुओं पर प्रबन्धन पूरी गंभीरता से विचार करेगा और यथासंभव समय बद्ध तरीके से सभी उठाए गए बिंदुओं पर सकारात्मक एवं मांगों के अनुरूप आदेश निर्गत करने का प्रयास करेगा प्रबंध निदेशक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा रखे गए कर्मचारी हितों से संबंधित 16 सूत्री मांग पत्र पर 1 माह के अंदर सभी पत्रावली तैयार करके उनके सामने प्रस्तुत की जाए। जिससे वह संयुक्त मोर्चा द्वारा दिए गए बिंदुओं पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया यथाशीघ्र आरंभ कर सकें । अत: है संयुक्त मोर्चे के आंदोलन को 1 माह के लिए स्थगित करना उचित होगा ।