ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के बाद विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल खत्म
बिना शर्त वापसी की विद्युत संघर्ष समिति की घोषणा, तीन दिन से जारी थी हड़ताल

लखनऊ। लंबे समय से चल रहे विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गयी. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ हुई लंबी वार्तालाप के बाद संघर्ष समिति ने इसकी घोषणा की. ऊर्जा मंत्री ने सभी कर्मियों से अपील की है कि सभी अपने अपने कार्य स्थल पर जाकर अपनी जिम्मेदारी संभाले.
उन्होंने यह भी कहा है कि आंदोलन के दौरान कर्मचारियों पर जो भी कार्रवाई हुई है सभी को वापस लिया जाएगा. इसको लेकर यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देश दिया गया. जल निगम मुख्यालय पर हुई वार्तालाप के दौरान संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे मौजूद रहे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस आंदोलन को वापस लिया गया है. जो भी हम कर्मचारियों की मांग थी उसपर वार्ता हुई है और ऊर्जा मंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि मांग को जल्द पूरा किया जायेगा.
पढ़ें : राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस, इन सवालों के जवाब की तलाश
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को भी आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियो के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा.
इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे एफआईआर हो, निलंबन हो या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई की गई हो, इसे शीघ्र ही वापस लिया जाएगा. संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले समय में वार्ता के माध्यम से हल किया जायेगा.