खेल
Trending

विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी विभाग निरीक्षण के बाद दे प्रमाण पत्र, साथ में मॉक ड्रिल भी हो

आगामी 1 अप्रैल से लखनऊ में खेले जायेंगे आईपीएल के 7 मुकाबले

लखनऊ। आगामी 1 अप्रैल  से  अटल बिहारी बाजपेयी अंतराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 2023 के 7 मुकाबलों का आयोजन प्रस्तावित है.

इसकी तैयारी के लिए  ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा लखनऊ सुपरजाइंट्स के पदाधिकारियों के साथ आयोजन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओ के सम्बंध में बैठक आहूत की गई.

आयोजन के दिन पार्किंग व क्राउड मैनेजमेंट की उचित व्यवस्था कराने के भी निर्देश

बैठक में ज़िलाधिकारी ने बताया कि विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी विभाग सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रमाण पत्र देना सुनिश्चित करें साथ ही आयोजन से पहले मॉक ड्रिल करना भी सुनिश्चित किया जाए.

ज़िलाधिकारी ने बताया कि आयोजनो के दिन पार्किंग व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले से ही पार्किंग और यातायात प्लान बनाना सुनिश्चित किया जाए.

इसके साथ ही जो पास/टिकट जारी किए जाए उनपर पार्किंग स्थल की जानकारी भी स्पष्ट रूप से अंकित की जाए ताकि आयोजन मेंआने वाले व्यक्ति उनके टिकट में निर्धारित पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करे.

पढ़ें : यूपी की किरन देवी की भारतीय रोइंग टीम के कोचिंग कैंप में एंट्री

ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयोजन में जो भी कर्मचारी लगाए जाए उनकी पहले से ट्रेनिंग कराना सुनिश्चित किया जाए. सभी कर्मचारी आने वाले लोगो को सहयोग दे और उनसे शालीनतापूर्वक व्यवहार करें.

उक्त बैठक में विनोद बिष्ट (सीईओ आरपीएसजी ग्रुप), सुश्री नवनीत कौर (ऑपरेशन हेड आरपीएसजी ग्रुप), जेके शाही (कन्सल्टेंट आरपीएसजी ग्रुप), अश्विन कृष्णा (ऑपरेशन कन्सल्टेंट, यूपीसीए) व बीसीसीआई के पदाधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button