एजुकेशनसेवा
Trending

गुजरात के इस स्कूल में पढ़ाई फ्री, साथ में मिल रही कई सुविधा और वजीफा भी

संस्था द्वारा 13 करोड़ रुपये की लागत से नया जैन संस्कृत स्कूल भी बनाया जा रहा है जो मेहसाणा-अहमदाबाद हाईवे पर लिंच गांव के पास बनेगा

अहमदाबाद: देश में शिक्षा का उजाला हर ओर फैले इसके लिए कई तरह की सुविधाओ को दिया जा रहा है. इसी के चलते देश के कई स्कूलों में निःशुल्क पढ़ाई होती है. हालांकि इन सब से अलग एक ऐसा भी स्कूल हैं, जहां पढ़ाई तो निःशुल्क है है लेकिन साथ में कई अन्य सुविधा भी फ्री है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये स्कूल ‘श्रीमद यशोविजयजी जैन संस्कृत पाठशाला’ है. जो यह गुजरात के मेहसाणा में स्थित 125 वर्ष पुरानी संस्था है. यहाँ पढ़ाई पूरी कर चुके स्टूडेंट्स को योग्यतानुसार 1 से 6 लाख रुपये तक की रकम भी मिलती है.

इस स्कूल में स्टूडेंट्स से कोई फीस भी नहीं ली जाती और 6 साल तक की शिक्षा के लिए भोजन, आवास से लेकर सभी सुविधाएं निःशुल्क हैं. संस्थान के प्रकाशभाई पंडित के अनुसार स्कूल में हर साल 30 छात्रों का प्रवेश होता है.

हम छात्रों, उनके माता-पिता या रिश्तेदारों से कोई शुल्क नहीं लेते है और शिक्षा के दौरान छात्रों को प्रति माह 5000 रुपये का वजीफा भी दिया जाता है. इसके अलावा चार साल की पढ़ाई पूरी करने वालों को 1 लाख और 6 साल की शिक्षा पूरी करने वालों को 2 लाख रुपये दिए जाते है.

पढ़े : मथुरा जिला जेल में बने हर्बल गुलाल से मनाएं होली : धर्मवीर प्रजापति

इस स्कूल के पहले छात्र योगनिष्ठ श्रीबुद्धिसागर सूरीश्वरजी महाराज थेने ही अक्टूबर 1897 में इस स्कूल की स्थापना की थी. यहां अब तक 2850 छात्र पढ़ चुके हैं. यहां के छात्र गुजरात के साथ तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में बस गए हैं.

यहाँ कानून और व्याकरण सहित विशेष पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को 3 लाख रुपये मिलते हैं. कई छात्रों को 6 लाख रुपये तक भी दिए जाते हैं. छात्रों के लिए यहाँ 12000 पुस्तकों की लाइब्रेरी भी है. स्कूल में धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ अंग्रेजी, कंप्यूटर और संगीत की भी पढ़ाई होती है.

यहां के छात्र देश के अन्य स्कूलों की तरह पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर सकते हैं और कोई भी यहां पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकता है. बताते चले कि संस्था द्वारा 13 करोड़ रुपये की लागत से नया जैन संस्कृत स्कूल भी बनाया जा रहा है जो मेहसाणा-अहमदाबाद हाईवे पर लिंच गांव के पास बनेगा.

इस स्कूल में 100 विद्यार्थियों का प्रवेश आराम से हो गा जिनके लिए बेहतरीन किताबें और टूल्स की सुविधा मिलेगी. नए परिसर में स्कूल भवन के साथ छात्रावास और कैंटीन भी होगी. इसके अलावा परिसर में जैन मंदिर के निर्माण के साथ मुनियों के लिए अलग छात्रावास भी बनेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button