खेल
Trending

डॉ. नवनीत सहगल ने युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

आवंटित बजट खर्च न होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी

लखनऊ। आवंटित किया गया बजट वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति के पूर्व हर हाल में संबंधित योजनाओं पर खर्च नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इसके साथ ही  निर्धारित अवधि में संबंधित योजनाओं के लिए आवंटित धनराशि का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश अपर मुख्य सचिव (खेल एवं युवा कल्याण) डॉ. नवनीत सहगल ने दिया.

उन्होंने ये भी चेतावनी भी दी कि काम में शिथिलता पाये जाने और निर्धारित बजट का तय समय में संबंधित योजनाओं के लिए आवंटन न होने पर बख्शा नहीं जायेगा.

अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को बजट न खर्च कर पाने के लिए फटकार भी लगाई.

पढ़ें : भारतीय खेल प्राधिकरण कोच के 152 पदों पर करेगा भर्ती, पढ़ें रिपोर्ट 

अपर मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माणाधीन ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण का कार्य तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये और  धन की उपयोगिता का प्रमाण-पत्र शासन को उपलब्ध कराये.

इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम एवं ओपन जिम का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर पूरा करे. पुराने स्टेडियम के जीर्णोद्धार का कार्य जिला युवा कल्याण अधिकारी की देख-रेख में किया जाये.

मुख्यमंत्री की घोषणा और खेलो इंडिया योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button