राज्य
Trending

घरेलू सिलेंडर 50 रुपये तो कमर्शियल सिलेंडर 350 रुपये हुआ महंगा

इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हो गयी है। एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी दरें आज से  लागू हो गयी है ।

लखनऊ। होली से ठीक पहले एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्वि ने लोगों को बड़ा झटका दिया है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये तो कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 350 रुपये महंगा हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है ।

इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलिंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 हो गयी है। एलपीजी गैस सिलेंडर की नयी दरें आज से  लागू हो गयी है ।

पढ़े :  होली पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही, लाइसेंस भी होगा निरस्त

कीमत में ताजा बदलाव के बाद पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर 1201 रुपये , लेह में 1299 रुपये, आईजोल में 1260 रुपये, श्रीनगर में 1219 रुपये, कन्याकुमारी में 1187 रुपये, अंडमान में 1179 रुपये, रांची में 1160.50 रुपये, शिमला में 1147.50 रुपये, डिब्रूगढ़ में 1145 रुपये, लखनऊ में 1140.50 रुपये, उदयपुर में 1132.50 रुपये, इंदौर में 1131 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये, देहरादून में 1122 रुपये, चेन्नई में 1118.50 रुपए, आगरा में 1115.50 रुपए, चंडीगढ़ में 1112.5व रुपये, ​विशाखापट्टन में 1111 रुपये और अहमदाबाद में 1110 रुपये में आज से मिलेंगे।

बताते चले कि कई माह से व्यावसायिक एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही थी। वहीं, एक मार्च को तेल कंपन‍ियों ने 19 क‍िलो वाले व्‍यावसाय‍िक एलपीजी गैस स‍िलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो आज से ही प्रभावी है। इस बार तेल कंपन‍ियों ने सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है ।

अब व्यावसायिक गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये कर दी गयी है । इससे पहले यह स‍िलेंडर 1769 रुपये में म‍िल रहा था। 1 जनवरी, 2023 को इस स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि 1 मई 2022 को व्यावसायिक गैस स‍िलेंडर की कीमत र‍िकॉर्ड 2355.50 रुपये पर थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button