इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली में सराबोर हुए भक्त
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की।

लखनऊ। अंसल सिटी स्थित इस्कॉन मंदिर में आनंदम, मंगल महा मिलन और फूलों कि होली का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्या ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुरूआत की। इस मौके पर दिल्ली से आए रॉक बैंड ने भी भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी तो भक्त झूमने लगे।
पढ़े : आर्मी मेडिकल कोर का 56वां द्विवार्षिक सम्मेलन 22 से
इस्कॉन के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु, रीजनल सेक्रेटरी पारिव्रजाक स्वामी महाराज, सेंट्रल यूपी के सेक्रेटरी प्रेम हरिनाम, इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम, भोक्ता राम, आदित्य नारायण मौजूद रहे। यहां पर सैकड़ों भक्तों ने फूलों की होली खेली और श्रीकृष्ण भक्ति में सराबोर हो गए। इस मौके पर प्रहलाद गुरुकुल, वैदिक गुरुकुल, इस्कॉन गर्ल्स फोरम, इस्कॉन यूथ फोरम के कलाकारों ने प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। उसके बाद विशाल भंडारा हुआ।