नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन 11 अप्रैल को
उ.प्र. राजकीय निगम कर्मचारी महासंघ एवं रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा विकास प्राधिकरण के 27 लाख कर्मचारी ,शिक्षक भागीदारी करेंगे।

लखनऊ। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर 11 अप्रैल को प्रदेश के सभी जनपदों में धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा। इस प्रदर्शन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश,उ प्र स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ, उ प्र राजकीय निगम कर्मचारी महासंघ एवं रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद तथा विकास प्राधिकरण के 27 लाख कर्मचारी ,शिक्षक भागीदारी करेंगे।
कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक संयुक्त मोर्चा कार्यालय,नगर निगम लखनऊ में वी पी मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें यह निर्णय लिया गया। मोर्चा के अध्यक्ष वी पी मिश्र महासचिव शशि कुमार मिश्र ने बताया कि 8 दिसंबर 2021 को तत्कालीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जो निर्णय किया गया था । उसके किसी भी निर्णय पर क्रियान्वयन नहीं हुआ। इस बैठक के बाद वर्तमान मुख्य सचिव ने एक बार भी बैठक कर के समीक्षा नहीं की इसके कारण किसी भी विभाग के अपर मुख्य सचिव,प्रमुख सचिव विभागाध्यक्ष ने भी कोई बैठक नहीं की।
पढ़े : शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पर एफआईआर दर्ज
यहां तक संगठन के पदाधिकारी से बात नहीं किया जा रहा। मोर्चा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मोर्चा की मांगों एवं संयुक्त मोर्चा के सभी घटक संगठनों की समस्याओं पर का क्रियान्वयन 11 अप्रैल तक ना किया गया तो उसी दिन अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी । मोर्चा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ तत्काल बैठक करके आपसी सद्भाव का वातावरण बनाए जो प्रदेश के हित में होगा ।