
कोरोना महामारी की रोकथाम के बाद बीच -बीच में वायरस होने वाली बीमारियों की दस्तक से लोग परेशान हो जाते है. अब लोग नए इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस की आमद से खौफ में है. इसी बीच कोविड-19 संक्रमण के फिर से पांव पसारने की रिपोर्ट मिली है.
हालांकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अभी भी अपेक्षाकृत कम है और वायरस से होने वाली मौतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. दरअसल 11 मार्च को कोरोना के ताजा केस 114 दिन में पहली बार देश में एक दिन में 500 से ऊपर चले गए. यह संख्या पिछले 11 दिनों में सात दिन के औसत से दोगुना है.
रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों में कोरोना के ताजा मामले तेजी से बढ़ रहे है. शनिवार को समाप्त पिछले सात दिनों में, तीन राज्यों कर्नाटक (584), केरल (520) और महाराष्ट्र (512) में कोरोना के 500 से अधिक नए केस मिले हैं.
इस दौरान कम से कम 100 नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में, गुजरात में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोविड मरीज चार गुना बढ़ गए हैं. जानकारी के अनुसार भारत में शनिवार (11 मार्च) को कोरोना के 524 नए केस मिले, जो पिछले साल 18 नवंबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है.
पढ़ें : बोले विशेषज्ञ – नए इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस के 5 फीसदी केस में अस्पताल में भर्ती होने की नौबत
वही पिछले सात दिनों में मिले 2,671 नए केस पिछले सात दिनों के कुल 1,802 से लगभग 50 फीसदी ज्यादा है. दूसरी ओर देश में पिछले चार हफ्तों से कोविड के मामले लगातार बढ़ने की रिपोर्ट हैं, जो पिछले साल जून-जुलाई में महामारी के पिछले उछाल के बाद से संक्रमण में सबसे लंबे समय तक होने वाली निरंतर वृद्धि है.
वही कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ने की रिपोर्ट हैं, लेकिन साप्ताहिक संख्या अभी भी 100 से नीचे है. वहीं दिल्ली में पिछले सात दिनों में कोरोना के नए केस 72 से बढ़कर 97 हो गए है.