उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

31 मार्च से पहले लक्ष्य के अनुरुप पूरा करे काम : मंडलायुक्त

लखनऊ। जमीनी हकीकत पर रूचि लेकर कार्य करें, लक्ष्य को बढ़ाये, अधूरे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश : मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने दिए. उन्होंने  विकास कार्यों के समस्त विभागों से जुड़ी योजनाओं के प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने निर्धारित अवधि में लक्ष्य पाने के लिए काम करने के निर्देश दिया.

उन्होंने अमृत योजना सीवर की समीक्षा में लखनऊ की सन्तोषजनक प्रगति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से ये भी कहा कि बिना विलम्ब किये प्राथमिकता  किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान किया जाये.

इसके साथ ही नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, सिल्ट सफाई के काम की जानकारी लेते हुए आगामी बरसात से पहले नहरों की सफाई करने की ताकीद के साथ जनपद उन्नाव में सिल्ट सफाई के कार्य में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों से तत्काल सिल्ट सफाई कराने तथा नहरों के रूटों का रिव्यू कराने के निर्देश दिये.

पढ़ें : आठ वर्षो से लेखा विभाग में काबिज बाबू को मूल पद पर वापस भेजा

वही नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण जनपद उन्नाव जिले की प्रगति रिपोर्ट सन्तोषजनक न होने पर निर्माण/मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण ढग़ से कराने और इसमें कोई ढिलाई न बरतने के निर्देश भी दिए गए.

बैठक में कई विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए  मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने 31 मार्च से पूर्व लक्ष्य के अनुरूप काम करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button