असमय बारिश को देखते हुए सीएम ने जारी किये ख़ास निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि पर जारी निर्देश में कहा कि आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तुरंत दी जाए

यूपी के विभिन्न हिस्सों में समय से पहले हो रही बारिश के चलते फसलों को अच्छे खासे नुकसान से ये अंदेशा हो गया है कि पैदावार पर असर पड़ेगा. दरअसल गेहूं की फसल गिरने और सरसों की फलियां टूट गयी और आलू की फसल की खुदाई भी रुक गयी है.
वही मौसम विभाग की बारिश व तेज हवा की चेतावनी के बाद योगी सरकार भी मुस्तैद है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि पर जारी निर्देश में कहा कि आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि तुरंत दी जाए.
पढ़ें : अचानक बारिश, पश्चिमी यूपी में इन फसलों पर पड़ सकता है असर
इसके साथ जिन लोगों के घरों को नुकसान हुआ या पशुहानि हुई. ऐसे प्रभावितों को तुरंत वित्तीय सहायता दी जाए. उन्होंने जिलों में पूरी तत्परता से राहत कार्य चलाने के साथ अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे कार्रवाई हो सके.
दरअसल मौसम विभाग ने बारिश व तेज हवा की चेतावनी जारी की है जिसमे 20 व 21 मार्च को तेज बारिश होने की बात कही है.