दुनिया
Trending

10 साल बाद चीन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, पढ़ें रिपोर्ट

ली कियांग पिछले दस वर्षों से प्रधानमंत्री रहे केकियांग की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल तब किनारे कर दिया गया था जब जब शंघाई में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी

चीन की सत्ता में राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पूरी तरह मजबूत पकड़ बना रखी है. अब उनके ऊपर चीन को अगले 5 साल में देश और विदेश में चुनौतियों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर संभालने का जिम्मा होगा. उन्होंने अपने पहले दो कार्यकाल में चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बना ली है.

दरअसल चीन की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने शुक्रवार को 14वीं मीट‍िंग में शी जिनपिंग के राष्ट्रपति के रूप में तीसरे कार्यकाल को मंजूरी दी. शी ज‍िनप‍िंग अब अगले 5 साल तक तीसरी बार ये पद संभालेंगे. इसके बाद शी जिनपिंग ने शनिवार को ली कियांग का चयन अगले प्रधानमंत्री के रूप में किया है.

ली कियांग पिछले दस वर्षों से प्रधानमंत्री रहे केकियांग की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल तब किनारे कर दिया गया था जब जब शंघाई में जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी. ली किआंग 2004 और 2007 के बीच शी के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम कर चुके है.

पढ़ें :  पुरानी पेंशन योजना : केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों को फायदा, पढ़ें रिपोर्ट

उस समय शी जिनपिंग पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत के प्रांतीय पार्टी सचिव थे. पिछले अक्टूबर में कियांग कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के दौरान पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में नंबर दो की भूमिका के लिए नियुक्त हुए थे.

वैसे इस महीने शी ने प्रमुख पदों पर दूसरे लोगों को जिम्मेदारी देते हुए लियू जिंगुओ को राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग के निदेशक के उम्मीदवार के रूप में भी नामित किया. राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग भ्रष्टाचार के मामलों को देखता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button