
लखनऊ। होली से पहले राजधानी को सड़को को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए काम लगातार संचालित किया जा रहा है. इस अभियान का संचालन नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के दिशा-निर्देश में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर चलाना जा रहा है.
इस अभियान के तहत जोन1 क्षेत्रान्तर्गत चारबाग रविन्द्रालय से मोहन होटल होते हुए बासमण्डी चौराहे के आस पास अतिक्रमण अभियान चला जिसमें 5 ठेलो हटाने के साथ 2 ठेले, व 1 काउन्टर एक ट्रक सामान जब्त किया गया एवं 20 दो पहिया और 15 चार पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया.
पढ़ें : प्रदेश में लग सकता है बिजली की बढ़ी दरों का झटका, विरोध भी शुरू
लालबाग में बरामदे में काउन्टर लगा कर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ 500 रुपए जुर्माने की भी वसूली की गयी. दूसरी ओर जोन 2 क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार में चरक चौराहें के आसपास एवं वार्ड मोतीलाल नेहरू चन्द्र भानु गुप्त नगर में अभियान चलाया गया.
इस दौरान मवैया से दुर्गापुरी पर अस्थाई अतिक्रमण ठेला खुमचा इत्यादि के विरूद्ध घोषणा करतें हुए अतिक्रमण हटवानें की कार्यवाही की गयी.