असलहा सप्लाई करने के आरोपी सफदर अली के घर पर गरजा बुलडोजर
उमेश पाल हत्याकांड : मिट्टी में मिलाई जा रही है वांछितों की अवैध सम्पति

प्रयागराज. राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके गनर संदीप निषाद की हत्या के अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन का प्रतीक बन चूका बुलडोजर लगातार चल रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रवैये के चलते वांछितों की अवैध सम्पति मिट्टी में मिलाई जा रही है.
इसी क्रम में बुधवार को जफर नाम के शख्स के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाने के बाद उमेश पाल हत्याकांड में असलहा सप्लाई करने के आरोपी सफदर अली के घर भी बुलडोजर चल गया. इससे पहले सफदर अली के घर का बिजली कनेक्शन काटा गया था.
माफिया अतीक अहमद व उनके गुर्गों की अवैध इमारतों पर इस एक्शन के मामले में पहले सफदर अली ने मीडिया के सामने अपना बयान दिया कि मेरा इस मामले में कोई संबंध नहीं है. सफदर अली के अनुसार हमने किसी को कोई असलहे सप्लाई नहीं किये है.
सफदर ने दावा किया कि उनका अतीक अहमद से कोई मेलजोल नहीं है और अपने खिलाफ गलत शिकायत करके एक्शन का आरोप लगाया है. वही अगर कुछ मिला तो हम जबान कटवा लेंगे.
बताते चले कि इस मामले में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ में प्राधिकरण के इंजीनियरों की एक टीम ने महानगर पहुंचकर कुछ इमारतों की पड़ताल की है क्योंकि अतीक व उनके एक सहयोगी के अपार्टमेंट होने की जानकारी मिली हैं.
पढ़ें : उमेश पाल हत्याकांड : हत्यारोपियों के घर पर चला बुलडोजर
इसके साथ ही सभी जोन में जोनल अधिकारियों व इंजीनियरों को उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े अपराधियों की संपत्ति तलाशने की ताकीद की गयी है.
अब इन इमारतों की जांच के बाद इन्हें गिराया भी जाएगा. इस मामले में महानगर में जिस फ्लैट में अतीक क परिवार के रहने की रिपोर्ट थी. उस अपार्टमेंट की बुधवार को एलडीए के इंजीनियरों ने जांच की थी और ये फ्लैट किराए का कहा जा रहा है.