क्राइमराजनीति
Trending

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के भाई शालिग्राम  शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था वही अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है। छतर पुर जिला कोर्ट के वकील वरिष्ट नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी सुनवाई हो रही है। जानकारी के अनुसार सौरभ गर्ग उर्फ़ शालिग्राम पर पुलिस ने 9 दिन पहले FIR दर्ज हो गयी थी ।

पढ़े : 13 डिप्टी जेलरों को जेलों में दी गई तैनाती

शालिग्राम का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सिगरेट और हाथ में कट्टा लेकर एक शादी समारोह में लोगों को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। शालिग्राम के साथ पुलिस ने उसके सहयोगी राजाराम तिवारी को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर मारपीट और धमकाने का आरोप है।

शालिग्राम पर दलित परिवार के अपमान और धमकाने का आरोप लग रहा है। वहीं कई दलित संगठन भी शालिगराम के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री और उनके परिवार द्वारा दबाव बनाया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button