उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

निकाय चुनाव : योगी कैबिनेट ने ओबीसी कमीशन की सर्वे रिपोर्ट को दी मंजूरी

नगर निकाय चुनाव अप्रैल में हो सकते है : एके शर्मा

नगर निकाय चुनाव के लिए ओबीसी कमीशन की सर्वे रिपोर्ट पर यूपी  कैबिनेट  की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद नगर निकाय चुनाव अप्रैल में होने की संभावना बन गई हैं. बैठक आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ स्थित लोकभवन में हुई कैबिनेट ने कई प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

आज बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सहित अन्य सभी मंत्री भी थे. ये कहा  रहा है कि ओबीसी कमीशन की 350 पेज की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी और  जल्द ही चुनावों की तारीख की भी घोषणा की जा सकती है. इस बारे में एके शर्मा ने बताया कि नगर निकाय चुनाव अप्रैल में हो सकते हैं.

ये रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दो तीन दिन में  पेश की जाएगी जबकि सुनवाई  11 अप्रैल को होगी. इसके साथ ये भी कहा जा रहा है कि इससे पहले नगर निगम और नगर पालिका अध्यक्षों से जुड़े आरक्षण की सूची नगर विकास विभाग द्वारा जारी हो सकती है और इस पर आपत्तियां भी मांगी जाएंगी.

पढ़ें : यूपी में निकाय चुनाव में लंबा पेंच, लग सकता है 4-5 माह का समय, देखे रिपोर्ट

इसके बाद नगर निकाय चुनाव होंगे.  ये रिपोर्ट 75 जिलों का दौरा करके  तैयार की गई है. इस बात की भी अटकले लगाई जा रही है मार्च के आखिर तक आरक्षण की अंतिम सूची जारी होगी और सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही निकाय चुनाव होंगे.

इससे पहले जनवरी में जारी आरक्षण सूची को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था, उस समय कोर्ट ने ओबीसी कमीशन का गठन करने के साथ ओबीसी के राजनीतिक प्रतिनिधित्व पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button