
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के चुनाव परिणाम पर सबकी निगाह टिकी है. दरअसल इन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती रुझानों में दो राज्यों में बीजेपी आगे है।
त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन खस्ताहाल है और नागालैंड में भी बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन सरकार बनना तय दिख रहा है। हालांकि इसका फैसला अगले कुछ घंटो में होगा कि किसकी सरकार बनेगी।
इन चुनावों में मेघालय की 60 विधानसभा सीट और नागालैंड की 59 विधानसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग हुई थी। दूसरी ओर त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी। वर्तमान में त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है।
पढ़ें : सरकार को ही सब ज्ञान है यह न हमारी सोच है न हमारा दावा : मोदी
दूसरी ओर नागालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकार है। नागालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधनगठबंधन 36 सीटों पर आगे है. वहीं तीन सीटों पर जीत हासिल की है।
दूसरी ओर बीजेपी की त्रिपुरा में फिर वापसी तय दिख रही है। आंकड़ों के अनुसार बीजेपी त्रिपुरा में बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे दिख रही है। यहाँ सीपीआई (एम) को 11 और टिपरा मोथा पार्टी को 11 सीटों पर बढ़त है। ये चुनाव परिणाम इसलिए अहम है क्योंकि अगले साल ही लोकसभा चुनाव होना है।
यहाँ बीजेपी का सत्ता वापसी का इरादा है तो दूसरी ओर कांग्रेस की भी साख दांव पर है.इसके अलावा टीएमसी की इतनी चाह है कि पूर्वोत्तर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराये। बताते चले कि चुनाव में एक ही चरण में त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ था. दूसरी ओर मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था।